आवाज़ ए हिमाचल
25 फरवरी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चालक के एक पद को भरने के लिए चल रहे ड्राइविंग टेस्ट का अाज दूसरा दिन है। पहले दिन 85 अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए बुलाया गया था। जिनमें से 39 अभ्यर्थियों ने धर्मशाला पहुंच कर ड्राइविंग टेस्ट दिया।जबकि दूसरे दिन वीरवार को 86 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
जिनके टेस्ट अाज होंगे। हालांकि एक पद को भरे जाने के लिए चल रही यह प्रक्रिया प्रेक्टिकल के साथ हो रही है। चालक का ड्राइविंग टेस्ट लिया जा रहा है। यह प्रक्रिया कुनाल पथरी माता मंदिर के पास चल रही है।एक पद के लिए 277 अभ्यर्थियों ने अावेदन किया था जिसमें से 106 अभ्यर्थियों के अावेदन निर्धारित शुल्क अदा न करने पर शिक्षा बोर्ड ने रद कर दिए थे। 171 अभ्यर्थियों के अावेदन सही पाए गए थे। इसके बाद ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वीरवार को 86 अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए बुलाया गया है।