आवाज ए हिमचाल
24 जुलाई। बागवानों के दबाव के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने कार्टन के दाम घटा दिए हैं। कार्टन बनाने वाली कंपनियां 40 पैसे से लेकर चार रुपये तक दाम घटाने के लिए राजी हो गई हैं। कार्टन कंपनियों ने चालू सीजन में 5 से 15 रुपये तक दाम बढ़ा दिए थे। अब बागवानों को संशोधित दामों पर सेब पैकिंग के लिए कार्टन मुहैया करवाया जाएगा।
सरकार ने करीब 17 कंपनियों को कार्टन आपूर्ति के लिए सूचीबद्ध किया है। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सीजन शुरू होने से पहले साफ कहा था कि इस बार सेब कार्टन के रेट नहीं बढ़ेंगे। इसके बाद सरकार की एजेंसी एचपीएमसी ने कार्टन बनाने वाली कंपनियों के साथ रेट को लेकर वार्ता की थी। कंपनियों ने कच्चा माल महंगा होने की दुहाई देकर कार्टन के दाम 5 से 15 रुपये तक बढ़ा दिए थे।