आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। राज्य स्कूल शिक्षा की ओर से बीते दिनों जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम की हिमाचल प्रदेश सरकार जांच करवा सकती है। सरकारी स्कूलों के अधिक विद्यार्थियों के फेल होने और कम अंक आने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए तय किए गए आठ बिंदुओं की सरकार दोबारा से समीक्षा करवा सकती है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अगर लगेगा कि किसी विद्यार्थी से भेदभाव हुआ है तो उसे दुरुस्त करते हुए खामियों को दूर किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले को लेकर जल्द बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।