आवाज़ ए हिमाचल
04 मार्च। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने एसएमसी शिक्षकों को वेतन नहीं देने वाले प्रिंसिपलों से जवाबतलबी की है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर एसएमसी पर नियुक्त शिक्षकों का जून 2020 और जनवरी 2021 का वेतन रोकने वाले प्रिंसिपलों की जानकारी मांगी है। शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं काटा जाना चाहिए।
बीते दिनों हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2555 शिक्षक एसएमसी के माध्यम से नियुक्त हैं। कई जिलों में शिक्षकों को कोरोना काल के दौरान वेतन नहीं दिए जाने की निदेशालय में शिकायतें पहुंची है। इस पर संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने वेतन रोकने वाले प्रिंसिपलों की जानकारी मांगी है।