हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मंत्री सरवीण चौधरी को करेगा सम्मानित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर, 5 मई। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के जिला काँगड़ा के संगठन मन्त्री देशराज ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की 2 मई 2022 को शाहपुर में आयोजित पेंशन सम्मान समारोह में जहाँ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व समारोह की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हिमाचल प्रदेश महासंघ काँगड़ा के आग्रह पर खण्ड रैत के शिक्षा विभाग को कई सौगातें दीं।

उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वोह व रजोल में विज्ञान संकाय के विषय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह में वाणिज्य संकाय के विषय, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घटारड़ा को राजकीय माध्यमिक पाठशाला पर स्तरोन्नत करना, धारकंडी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा, राजकीय उच्च पाठशाला प्रेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर स्तरोन्नत करना, शाहपुर में लाइब्रेरी खोलने की घोषणाएं की। जिससे छात्र एवं समाज हित निश्चित रूप से होगा। बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। शिक्षकों ने नए पद सृजित होंगे।

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ लगातार शासन व प्रशासन से छात्र हित एवं शिक्षक हित हेतु विभाग से संपर्क में रहते हुए कार्य कर रहा है। इन सौगातों हेतु हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मन्त्री सरवीण चौधरी महोदय, शिक्षा मन्त्री गोविंद ठाकुर जी, शिक्षा निदेशक उच्च एवं प्रारंभिक का सदैव आभारी रहेगा और जल्दी ही शाहपुर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा स्थानीय मन्त्री सरवीण चौधरी जी व संघ प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार जी को कार्यक्रम कर सम्मानित करेगा।

संघ जिलाध्यक्ष काँगड़ा बलबीर सिंह समियाल जी ने मुख्यमंत्री महोदय, मंत्री महोदया, प्रांताध्यक्ष पवन कुमार जी, संगठन के प्रत्येक अधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य और प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक एवं अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा आगे भी छात्र हित एवं शिक्षक हित की बात को सरकार व शिक्षा विभाग के सम्मुख प्रमुख्ता से उठाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *