आवाज ए हिमाचल
मुनीश कोहली, शाहपुर
13 फरवरी। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक योजना बैठक शनिवारको जिला कांगड़ा के शाहपुर में खण्ड स्त्रोत समन्वयक हाल में प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पमन्न हुई । बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। इस दौरान बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य ,जिलाध्यक्ष वरिष्ठ, उपाध्यक्ष, जिला मंत्री, अतिरिक्त जिला मंत्री,जिला संगठन मंत्री,सहसंगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारियों सहित लगभग 150 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के प्रदेश सह कार्यवह एव हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य विषय प्रवर्तक अपना व्यख्यान श्रीराम मंदिर धन समर्पण अभियान पर प्रस्तुत किया। जिला काँगड़ा अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह ने बताया की वैठक में अध्यापकों की समस्यों के अलाबा वर्ष भर के कार्यक्रमों को प्रस्तावित किया गया। जो इस प्रकार से है-
. अप्रैल में सभी मण्डलों में नव वर्ष सुभेषा कार्यक्रम का आयोजन
. मई माह में सदस्यता अभियान
. 10 जून को राज्य कार्यकरिणी की वैठकज़िला शिमला के गलू- कुफरी में।
. जुलाई माह में मण्डल गठन. अगस्त माह में खण्डों के चुनाव. सितम्बर में जिला कार्यकारिणी के चुनाव।
. दिसम्बर माह प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के 12 जिलों के स्थान पर संगठन की दृष्टि से 21 जिले का प्रस्ताव रखा, जिसको बैठक में ध्वनिमत से प्रस्तावित किया गया। उन्होने बताया कि संगठन के दृष्टि से बनाये गये ज़िलों में जिला काँगड़ा को चार जिलों में बांटा गया- जिसमे – काँगड़ा, पालमपुर, देहरा, नूरपुर। ज़िला शिमला को 3 भागों – शिमला, रामपुर, रोहड़ू ज़िला मंडी को मंडी, करसोग,सरकाघाट, तथा जिला सोलन को सोलन, कसौली, नालागढ़ में विभक्त किया गया। वहीं संगठन की दृष्टि से प्रान्त में 4 विभाग थे, अब उनको बढ़ा कर 5 कर दिया है। ज़िला काँगड़ा चम्बा के विभाग अध्यक्ष का दायित्व डॉ जोगिन्द्र सिंह को तथा सोलन के विभाग प्रमुख का दायित्व
नरेंद्र कपिल को दिया गया। जिला काँगड़ा अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि इस के साथ इनमे ज़िलाध्यक्षो व जिला मंत्रियों को भी चयनित किया गया- काँगड़ा से अध्यक्ष बलबीर सिंह, जिलामंत्री अजय आचार्य ज़िला पालमपुर से अध्यक्ष घनश्याम दास, ज़िला मंत्री रजिंदर कुमार, ज़िला नूरपुर से मुकेश शर्मा, ज़िला मंत्री रजिंदर जम्वाल, ज़िला देहरा से अध्यक्ष राजीव, महामंत्री राजकुमार बनाये गए। इस अवसर पर प्रान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर जी, प्रदेश संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, उपाध्यक्ष भीष्म जी, उपाध्यक्ष हेमराज जी, उपाध्यक्ष विजय कंवर, ज़िला काँगड़ा अध्यक्ष डॉ जोगिन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी रजिंदर जम्वाल सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
जिलामंत्री, संगठन मंत्री था प्रान्त कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।