राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला 5बीं बार करेगा मेजबानी
आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 46वीं वार्षिक एथलीट मीट इस बार राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला को मेजबानी करने का अवसर देकर सिंथेटिक ट्रेक साई होस्टल के नजदीक 12 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट की प्रतियोगिताएं शुरू करने जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लगभग 35 महाविद्यालय के विद्यार्थी एथलीट खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। 12 दिसम्बर को टीमें पहुंचकर इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच और क्रीड़ा विभाग के प्रो. डॉ. नरेश मनकोटिया ने बताया ने बताया कि महाविद्यालय धर्मशाला को 5वीं बार मेजबानी करने का अवसर मिला है और कॉलेज धर्मशाला के मेजबानी टीम आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अलग अलग कमेटियां गठित कर स्वागतम तैयारियां सम्पूर्ण कर ली हैं। आगे उन्होंने बताया कि खेलों और अन्य गतिविधियों के लिए कॉलेज प्रशासन हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
एथलीट मीट में यह प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
100, 200,400, 800,1500,3000, 5000, 10,000 मीटर दौड़, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जेबलिन थ्रो, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, वॉल बोल्ट, 400×100, 400×400 रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं एथलीट में शामिल की गई हैं।