आवाज ए हिमाचल
15 मई । राज्य में कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सहायक आचार्य और शिक्षकों के पद भरने के लिए रखे इंटरव्यू में शामिल होने को प्रदेश और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए। साथ में यह भी हिदायत दे दी गई कि इंटरव्यू में न आ पाने का कोई बहाना नहीं चलेगा। प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है, जो आगे भी बढ़ सकता है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पूर्ण लॉकडाउन है। इसके बावजूद 25 से 28 मई तक की तिथि साक्षात्कार के लिए रख दी गई, जिससे विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इक्डोल कॉमर्स विभाग में सहायक आचार्य के अलावा रेगुलर विभागों में फिजिक्स और अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षकों के पद भरने को साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए हैं। कॉल लेटर में लिखा है कि साक्षात्कार में हाजिर न होने के लिए कोई बहाना/तर्क जैसे बस खराब होना, रेल सुविधा न होना या बीमार होने तक का तर्क विवि को स्वीकार्य नहीं होगा। इक्डोल कॉमर्स विभाग के सहायक आचार्य के पद हेतु 28 मई को 11 बजे तय साक्षात्कार के लिए 6 मई को सहायक कुलसचिव भर्ती शाखा की ओर से कॉल लेटर जारी हुआ है।