हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन ने पुरानी पेंशन तुरंत बहाल करने की उठाई मांग 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन के गुनोह यूनिट की बैठक यूनियन के जिला संगठन सचिव बालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में विद्युत सेक्शन गनोह में संपन्न हुई ।बैठक में यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन वर्ग से पुरजोर मांग की कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली तुरंत की जाए। यूनियन के मेंबर एडवाइजरी काउंसिल सदस्य पवन मोहल यूनियन व राज्य संगठन सचिव अश्विनी ठाकुर ने कहा कि आज बोर्ड का प्रबंधक वर्ग मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है और अपनी मनमर्जी से विद्युत बोर्ड में कार्य कर रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री के तीन बार घोषणाओं के बावजूद आज दिन तक बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कोई भी कदम प्रबंधक वर्ग ने नहीं उठाया। यूनियन आज की इस बैठक के माध्यम से बोर्ड प्रबंधक वर्ग से पुरजोर मांग करता है कि इस महीने में विद्युत बोर्ड कर्मचारियों का एनपीएस का शेयर ना काटा जाए। आज हिमाचल प्रदेश में पानी से बहुत बड़ी आपदा आई है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने हिमाचल सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए 1 एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है और इसके साथ इस आपदा के समय में विद्युत बोर्ड का कर्मचारी दिन-रात एक करके बिजली की बहाली के लिए पुरजोर मेहनत कर रहा है। यूनियन प्रबंधक यह भी मांग करता है कि विद्युत बोर्ड के स्टोरों में पीवीसी तार, हैंड ग्लव्स, मैंघर, जैसे विद्युत उपकरणों का अकाल पड़ा है और कर्मचारी बिना सेफ्टी उपकरणों से आज हर घड़ी में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर के लोगों के घरों को रोशन कर रहे हैं। यूनियन मांग करती है कि विद्युत उपकरण की तुरंत उपलब्ध करवाया जाए। आज हजारों नये कनेक्शन की फाइलें स्व डिबिजनो में धूल फांक रही है क्योंकि सब डिवीजन में मीटर ही उपलब्ध नहीं है। जब हम अपने कंज्यूमर को मीटर नहीं लगा करके देंगे तो बिजली बोर्ड को रेवेन्यू कहां से आएगा। इसलिए विद्युत बोर्ड में फील्ड में तुरंत सिंगल व थ्रीफेस फेस के मीटर उपलब्ध करवाए जाए।

इस अवसर पर रैहन यूनिट के जोनल सचिव सलोनी कौशल, प्रधान मंजीत पठानिया, भरमौर युनिट प्रधान गगन सिंह ठाकुर, गनोह यूनिट के प्रधान रोहित शर्मा, सचिव पंकज पठानिया, सुलीयाली यूनिट के प्रधान पुरुषोत्तम ठाकुर नूरपुर यूनिट के प्रधान अरविंद महेश, ज्वाली जूनिट से संजय धीमान, गनौह यूनिट के पूर्व प्रधान रमेश धीमान आदि कर्मचारियों सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *