आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश रिकार्ड की गई है। कसौली में सबसे ज्यादा 103 मिलीमीटर बारिश हुई है। नुरपूर व धर्मपुर में भी 60 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अगामी चार दिनों में भी भारी बारिश होगी। विभाग द्वारा 13 जुलाई तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
14 व 15 जुलाई को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकाशं क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन के समय साफ बना रहा। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में कुछ हद तक की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।