आवाज ए हिमाचल
07 जुलाई । अभी कोविड की दूसरी लहर पूरी तरह से शांत नहीं हुई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी भी राज्य में 41 कोविड मरीज ऐसे हैं, जो कि वेंटिलेटर पर है। कोविड संक्रमण ज्यादा बढ़ जाने से इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ऐसे में लोगों को अभी भी यह समझना होगा कि कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। हिमाचल में टूरिज्म खुलने के बाद ही भारी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है। धर्मशाला, शिमला, कसौली, कुल्ल, मनाली समेत ऊपरी शिमला में होटल पूरी तरह से पैक हैं। हिमाचल में जनसमूह उतर पड़ा है।
रोजाना हजारों की संख्या में वाहन एंट्र हो रहे हैं। ऐसे में ये लोगों की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। राज्य में अभी भी 41 वेंटिलेटरों पर मरीज उपचाराधीन हैं। कुल 277 वेंटिलेटर हिमाचल में कोविड के मरीजों के लिए रखे गए हैं, इनमें से 236 वेंटिलेटर खाली हैं, जबकि 41 ऑक्यूपाइड हैं। ऐसे में यह पूरी तरह से नहीं का जा सकता कि हिमाचल में कोविड पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है।