आवाज़ ए हिमाचल
21 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 93 फीसदी पात्र लोगों को कोरोना से सुरक्षा का पहला टीका लगाया जा चुका है। सरकार ने 10 दिन का टारगेट तय किया है जिसमें 100 फीसदी पात्र लोगों को पहली डोज लगा दी जाएगी। इसके बाद राज्य में दूसरी डोज का अभियान चलेगा जिसके बाद हिमाचल के पात्र लोग कोविड से सुरक्षित होंगे।
दो दिन पहले तक पहली डोज का टारगेट 88 फीसदी पर पहुंचा था जो बीते दिन 93 फीसदी पर पहुंच गया। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लगातार वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ रहा है। जल्दी ही हम 100 फीसदी टारगेट अचीव कर लेंगे। अभी तक 67 लाख 06 हजार 650 कुल डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं।
हैल्थ केयर वर्कर्ज में पहली डोज 94 हजार 130 लोगों को लग चुकी है वहीं 78 हजार 341 हैल्थ केयर वर्कर्ज को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। 2 लाख 41 हजार 783 फ्रंटलाइन वर्कर्ज को पहली डोज लगाई जा चुकी है वहीं 65 हजार 524 लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गई है।