आवाज ए हिमाचल
03 जून। हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। राज्य में 150 नए मामले आने के बाद कोरोना के एक्टिव केस 1579 हो गए हैं। इसके अलावा संक्रमण से कांगड़ा जिला में 70 वर्षीय पुरुष ने भी शुक्रवार को दम तोड़ा है। सबसे ज्यादा 29 मामले मंडी जिला के हैं। इसके अलावा चंबा में 22 नए मामले आए हैं। कांगड़ा और शिमला जिला से 19-19 नए संक्रमण के मामले आए हैं। बिलासपुर में आठ, हमीरपुर में 10, किन्नौर में 11, कुल्लू में 13, लाहुल में चार, सिरमौर में छह, सोलन में पांच और ऊना जिला के चार नए मामले आए हैं। शुक्रवार को 11 हजार 956 सैंपल लिए गए थे।