आवाज़ ए हिमाचल
27 जून । हिमाचल प्रदेश के 22 हजार मिड डे मील वर्करों के लिए खुशखबरी है। अब सभी स्कूल प्रिसिंपल को बढ़ा हुआ वेतन मिड डे मील वर्करों को देना होगा। शिक्षा विभाग ने सभी प्रिसिंपल को इन आदेशों को लागू करने के आदेश दिए हैं । अप्रैल 2021 से वर्करों को 300 रुपए बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद अब मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सभी स्कूल प्रिसिंपल को तुरंत प्रभाव से सभी अधिसूचना को लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।