आवाज ए हिमाचल
29 मई। हिमाचल प्रदेश में पांच जून तक परिवहन सेवाएं बहाल नहीं होंगी, लेकिन सरकार ने परिवहन विभाग से एसओपी और परिवहन निगम से तैयारी कर रखने के लिए कहा है। पांच जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि विभाग 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के तहत बसें चलाने के नियम तैयार कर रहा है। सरकार अभी बाहरी राज्यों के लिए बसें नहीं चलाना चाहती है। प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर पहले से ही खफा हैं। यूनियन प्रदेश सरकार की ओर से विशेष पथकर माफ करने की मांग कर रही है। इन ऑपरेटरों में प्रदेश में कर्फ़्यू लगने से पहले ही बसें खड़ी कर दी थी।