आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
12 अगस्त । बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नगर बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ता तुषार डोगरा को विश्व हिंदू परिषद की प्रांत बैठक में प्रांत सह मंत्री का नवीन दायित्व मिलने पर उनका जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को इस अवसर पर विशेष तौर पर प्रांत उपाध्यक्ष विमला अंगीरस विभाग संयोजक मनजीत नड्डा जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका अभिलाषा शर्मा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार नगर मंत्री संजीव ढिल्लों जिला बजरंग दल सहसंयोजक हितेश ठाकुर व अधिवक्ता नरेश शर्मा सूर्या चंदेल रोहित संख्यान राहुल ठाकुर नितिन सोनी रजनीश ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर अनिल चौधरी नरेश चौधरी सौरभ व्यास गोपाल सोनी जगदीश शर्मा अंकित चौधरी तुषार ठाकुर कमल कांत शिवकुमार अर्पित शर्मा गोपाल किशोर सरित शर्मा रवि कुमार रेखा शर्मा तृप्ता शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता तुषार डोगरा ने सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र के विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगे व केंद्र व प्रदेश के समस्त विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने यह अवसर उन्हें सौंपा।
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में लगातार धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही हैं प्रदेश के कोने-कोने में इस प्रकार के वारदात देखने को मिलते हैं उसके साथ साथ लव जिहाद एक विशेष समुदाय के द्वारा हिंदुओं के साथ की जा रही है। हिमाचल प्रदेश में इंदौरा के अंदर शिवलिंग को तोड़ने की वारदात हो संवाद के न करोड़ में एक हिंदू के घर को तोड़कर वीडियो बनाने की बात हो या ऊना के अंदर लगातार धर्मांतरण की घटनाओं की बात हो यह सब बातें हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार को कमजोर करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था से यह मांग करती है कि अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करें इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें क्योंकि हिंदू समाज सहनशील है कमजोर नहीं है। हिंदू समाज हिमाचल प्रदेश के कानून को पर विश्वास करता है अन्यथा जिन घटनाओं को वे लोग अंजाम दे रहे हैं उसका जवाब देने में हिंदू समाज सक्षम है। उन्होंने आगे बताया कि बिलासपुर के बरठीं बड़गांव में पिछले कल लव जिहाद का मामला सामने आया है जिसमें हिंदू समाज के चलते एक व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज की गई है जो तलाई थाने के अंतर्गत हुई है।
जिसमें आज पुलिस उसे कोर्ट के अंदर पेश करने जा रही है यह सब दृश्य समाजिक भाईचारे को खत्म करने का एक शुरुआत है इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार से संरक्षण देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सहनशील है लेकिन कमजोर नहीं है इस प्रकार की घटनाओं को प्रदेश सरकार को सख्ती से ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रशासन से भी मांग की जो व्यक्ति बिना आई कार्ड के पंचायतों में लोगों के घरों में जाकर सामान बेच रहे हैं उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करें क्योंकि अधिकतर वे लोग भोले-भाले ग्रामीणों का फायदा उठाकर बड़े-बड़े कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बिलासपुर जिला के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने आज अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।