हिमाचल प्रदेश में पांच विधायक पूरे सत्र के लिए हुए निलंबित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

26 फरवरी । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही शुक्रवार को विपक्ष ने हंगामा कर दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 11 बजे अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। 11:14 बजे कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। राज्यपाल ने अभिभाषण के 14 प्वाइंट पढ़े और 11:16 बजे अभिभाषण को खत्म कर दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है।बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन जाने लगे। इस दौरान विधानसभा के काउंसिल चैंबर गेट पर राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े होकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्कामुकी हो गई।

सदन पहले 11.16 मिनट पर सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया था लेकिन अब 12.50 बजे अचानक दोबारा सत्र बुलाया गया है। नियम के प्रावधान के तहत महत्वपूर्ण विषय पर अध्यक्ष फिर से सदन बुला सकता है। नियम 346 के तहत फिर सदन बुलाया है। हंगामा करने वाले विधायकों को निलंबित करने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सहयोगियों ने राज्यपाल का रास्ता रोका और उन पर अभिभाषण की प्रतियां फेंकी गईं।हिमाचल प्रदेश शर्मसार हुआ है। विपिन परमार ने कहा कि विपक्ष ने परंपराओं को तोड़ा है और राज्यपाल का अपमान किया है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन शर्म का दिन बन गया है। सदन के अंदर व बाहर पक्ष पर नही संविधान पर हमला किया गया है।विपक्ष ने राज्यपाल का रास्ता रोका और उन पर शारीरिक हमला किया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव दिया कि राज्यपाल का रास्ता रोकने वाले कांग्रेस विधायकों मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय कुमार को निलंबित किया जाए।विपक्ष की गैर मौजूदगी में प्रस्ताव पास किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय सिंह को  20 मार्च तक निलंबित कर दिया है।सत्र के लिए 900 से ज्यादा सवाल आए हैं। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न पर करवाने समेत कई विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट होगा। बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा।सत्र में 17 बैठकें होंगी। कोविड काल में शुरू होने वाला यह बजट सत्र विशेष रहने वाला है। कोरोना के चलते  विधानसभा परिसर में आने-जाने वालों की संख्या सीमित रहेगी। मंत्रियों, विधायकों को अपने साथ केवल एक-एक पीएसओ या सहायक लाने को कहा गया है। दर्शक दीर्घा के पास भी इस बार नहीं बनाए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *