आवाज़ ए हिमाचल
25 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी दालों का उत्पादन बढ़ाने को राज्य सरकार ने केंद्र के पास मंजूरी के लिए 10.34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद पहाड़ी दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रदेश के करीब 12 हजार किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा।प्रदेश में 6000 हेक्टेयर भूमि में दालें पैदा करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र और राज्य सरकार की प्रोजेक्ट में 90:10 फीसदी वित्तीय भागीदारी रहेगी। प्रदेश में दालों का उत्पादन कम होने से अभी बाहरी राज्यों पर ज्यादा निर्भरता है। राज्य के किसानों ने पहाड़ी दालों का उत्पादन कम कर दिया है। इससे बाहरी राज्यों से लोगों की जरूरत की दालें खरीदनी पड़ रही हैं, जबकि हिमाचली दालों की बाजार में मांग अधिक है। इसे देखते हुए प्रोजेक्ट से दालों और बीजों का भी उत्पादन बढ़ाया जाना है।
प्रदेश में दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की वित्तीय मदद से यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021-22 से 2026 तक चलेगा। इसमें किसानों को उचित प्रशिक्षण, उन्नत किस्म के दालों के बीज, आधुनिक कृषि तकनीक इस्तेमाल होगी और प्रदर्शनी फार्म भी किसानों के लिए विकसित होंगे। केंद्र के पास प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए भेजा है। इससे 12 हजार किसानों को लाभ होगा और करीब छह हजार हेक्टेयर भूमि में दालों का उत्पादन होगा। इनमें चना, मसूर, माश, राजमा और मूंग का उत्पादन बढ़ाया जाना है। किसानों को ढाई किलो उन्नत किस्म का दालों का बीज और किट भी दी जाएगी।