आवाज़ ए हिमाचल
13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामले छह हजार के पार हो गए हैं। सोमवार को रिकॉर्ड 1089 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए, 380 मरीज स्वस्थ्य हुए। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है।