आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण एक्टिव केस बढ़कर 2478 हो गए हैं। रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 277 नए पॉजिटिव केस आए हैं। प्रदेशभर में 174 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले आए हैैं। अधिकतर पॉजिटिव लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं।
जसवां परागपुर की रिढ़ी पंचायत में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैैं। स्वास्थ्य विभाग ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के एक भाग को फिर जिला कोविड अस्पताल बना दिया।नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड नंबर नौ में स्थित पेइंग गेस्ट में रह रही छह छात्राएं व महिला संक्रमित हुई है। इसके अलावा शिमला में 45, ऊना में 37, सोलन में 34, हमीरपुर में 16, मंडी में सात, कुल्लू में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ है।हमीरपुर में 64 वर्षीय, कांगड़ा में 65 वर्षीय और कुल्लू में 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 1023 हो गया है। कोरोना की जांच के लिए 4381 सैंपल लिए गए, जिसमें से 3449 नेगेटिव आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,660 हो गई है और अब तक 59138 स्वस्थ हुए हैं।