आवाज ए हिमाचल
13 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 700 के पार हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 88 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 44 संक्रमित स्वस्थ हुए। बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 मार्च को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते है। लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती की तैयारी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 706 हो गई है। कोरोना जांच के लिए 2869 सैंपल लिए गए, जिसमें से 2806 नेगेटिव पाए गए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 59527 हो गई है और 57818 मरीज स्वस्थ हुए हैं।