आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। हिमाचल में दो दिनों से नए मरीजों के ज्यादा मिलने का सिलसिला जारी है। जबकि ठीक होने वाले मरीज कम है। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या दोबारा बढऩा शुरू हो गई है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। मंडी और चंबा में संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। मंडी में 71 साल के पुरुष की मौत हुई है।
इसके अलावा चंबा में 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 3504 हो गया है। इसके अलावा बुधवार को राज्य में कोरोना की जांच के लिए 14649 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से अभी भी 1130 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। ऐसे में गुरुवार को और मामले बढ़ सकते हैं। 116 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। केवल 84 लोग ही ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 953 पहुंच गया है।