हिमाचल प्रदेश में कल से रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC की 15 साल पुरानी 112 बसें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की 112 पुरानी बसें कल से नहीं चलेंगी। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 15 साल पुराने सरकारी वाहनों का संचालन न करने के आदेश दिए थे। एचआरटीसी के बेड़े में इस समय करीब 3,200 बसें हैं।

संदीप कुमार ने बताया कि पुरानी बसें बंद करने से कमी की भरपाई के लिए एचआरटीसी ने टाटा की 150 नई बसें खरीदी हैं। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी ने 25 बसें 28 सीटर जबकि 125 बसें 47 सीटर खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि 28 सीटर बसें हिमाचल प्रदेश पहुंच चुकी हैं और 47 सीटर बसें भी पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *