आवाज ए हिमाचल
27 मई। सतलुज जल विद्युत निगम की और हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगेे। यह प्लांट 4.5 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के रामपुर, किन्नौर, लाहुल स्पीति और हमीरपुर में लगाए जाएंगे। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में बुधवार को हुई मुलाकात कर यह जानकारी दी।
इस दौरान प्रदेश में नई पन विद्युत परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को लगभग एक करोड़ के कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध करवा चुका है।एसजेवीएन ने आइजीएमसी शिमला को 50 सेमी फालर बेड उपलब्ध करवाए हैं।
इसके अलावा वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर , मास्क, सैनिटाइजर के अलावा अन्य मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए दो करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है । स्वास्थ्य देखरेख के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं को सहायता स्वरूप एसजेवीएन ने एक करोड़ दिए हैं। पिछले चार माह के दौरान महामारी से लड़ाई के लिए एसजेवीएन ने लगभग 7.5 करोड़ रुपये की सहायता दी है।