आवाज के हिमाचल
8 मार्च। हिमाचल प्रदेश में अब हर व्यक्ति के 56 टेस्ट निशुल्क होंगे। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को निर्देश जारी जारी कर दिए हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इससे पूर्व 11 के करीब टेस्ट पहले से ही निशुल्क हो रहे थे, अब इनकी संख्या 56 हो गई है। ये टेस्ट पैथोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री सहित रेडियोलॉजी विभाग के शामिल हैं।
इसमें सात श्रेणी के आधार पर वर्गीकरण किया है। प्रदेश के सभी लोगों को स्क्रीन करने और बीमारियों का पता लगाकर समय पर उपचार के लिए इस तरह कि योजना को प्रदेश में शुरु किया गया है। सामान्य बीमारियाें के तहत आने वाले सभी मरीजों को यह टेस्ट अस्पतालों में फ्री होंगे। इसमें 20 बायोकेमिस्ट्री के और 17 पैथोलॉजीहार्ट, किडनी के टेस्ट शामिल हैं। वर्तमान में अस्पतालों में इसमें कई टेस्ट 150 से 300 रुपये तक होते हैं। एचआईवी, मलेरिया, एक्स-रे, डेंगू, टीबी, स्क्रब टायफस, शूगर, ब्लड कल्चर, यूरिन कल्चर, यूरिन एनालिसिस आदि शामिल हैं।