हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा ने मुख्यमंत्री से मांगा त्यागपत्र

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
2 नवम्बर,पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा तथा तीन विधानसभाई क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में भाजपा की हुई करारी हार के बाद हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा ने सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने को कहा है । सभा के राज्य महासचिव शेष अवस्थी ने कहा कि यदि सीएम में जरा सी भी नैतिकता है तो उन्हें तुरंत अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की इस हार से साबित हो गया है कि प्रदेश के लोग सरकार की कारगुजारी से नाखुश हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा भजपा संगठन ने ब्राह्मण समाज की जो अनदेखी की है, उसका खमियाजा भी भुगत लिया है । ब्राह्मण सभा के महासचिव शेष अवस्थी ने कहा कि यदि अब भी जयराम सरकार तथा भाजपा ने रवैय्या नहीं बदला तो 2022 के चुनाव की राहें भी आसान नहीं होंगी । अवस्थी ने कहा कि जब कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है तो इसी तरह के परिणाम सामने आते हैं ।
उन्होंने भाजपा हाईकमान से भी आग्रह किया है कि जब तक पार्टी के प्रदेश संगठन में आधारहीन तथा निजि हित साधने वालों की जगह निष्ठावान, धरातल से जुड़े तथा स्वच्छ छवि वालों को तरजीह नहीं दी जाएगी तो इसी तरह के रिजल्ट सामने आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *