अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
13 सितंबर।हिमाचल प्रदेश पैरा वेट्स महासंघ, बिलासपुर इकाई की बैठक शनिवार को ग्रीन हिल्स होटल, नौनी (बिलासपुर) में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रजनीश गौतम ने की, जबकि संचालन महासचिव प्रदीप कुमार ने किया।
बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान NAIP अपलोडिंग की मौजूदा स्थिति, मोबाइल फोन पर लगातार बढ़ते कार्यभार, अस्पताल स्तर पर डेटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता, एनिमल टैग की आपूर्ति में आ रही दिक्कतें तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याएँ प्रमुख रूप से उठाई गईं।
इसके अलावा, 1999 से नियुक्त पैरावेट्स की सेवा पुष्टि, सेवा निवृत्ति संबंधी प्रावधानों और HSBQ व ब्रुसेलोसिस जैसी बीमारियों के टीकाकरण की ऑनलाइन अपलोडिंग जैसे अहम विषयों पर भी सदस्यों ने गंभीरता से विचार-विमर्श किया।
सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि संगठन की मजबूती और पैरावेट्स की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही यह भी तय किया गया कि समय-समय पर बैठकें आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक के अंत में पदाधिकारियों व सदस्यों ने संगठन की एकता और सुदृढ़ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रजनीश गौतम,महासचिव प्रदीप कुमार, उप प्रधान मनीष ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान शिप्रा धर्मानी कार्यकारी सदस्य पूजा देवी, संयुक्त कैशियर, कैशियर सुमन शर्मा,संयुक्त सचिव अजय कुमार,राज्य संयुक्त सचिव सुशील कुमार ,अतिरिक्त महासचिव परमिंदर जमवाल,उपाध्यक्ष कमल प्रसाद , संगठन सचिव रामकृष्ण,प्रेस सचिव विवेक कुमार तथा नरेश कुमार मौजूद रहे।