आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। हिमाचल प्रदेश पेंशनर व सीनियर सिटीजन एसोसिएशन नालागढ़ इकाई द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान नरेशघई द्वारा की गई। इस बैठक में पेंशनरों व सीनियर सिटीजन को आ रही समस्याओं की समीक्षा की गई।
प्रधान नरेश घई ने सरकार से गुहार लगाई कि पेंशनरों को आ रही समस्याओं का जल्द निवारण किया जाए उन्होंने कहा कि 2016 के बाद रिटायर्ड हुए पैंशनर्ज को वित्तिय लाभ जैसे ग्रैजुएटी, लीव इन कैश समेत जो 2016 से पहले रिटायर्ड हुए है उन्हें बढ़ी हुई पेंशन एक साथ देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पास करके हिमाचल सरकार को भेजा गया।
इस प्रस्ताव में सरकार से मांग रखी गई है कि पैंशनर्ज को पंजाब की तर्ज पर पैंशनर रिविजन शीघ्र अधिसूचित व 65,70,75 वर्ष की आयु पूर्व करने पर 5, 10, 15 फीसदी की बढ़ोतरी को मूल पैंशन में जोड़ वित्तीय लाभ दिया जाए। वहीं पेंशनर व सीनियर सिटीजन एसोसिएशन संघ के सदस्य नए आए एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल से मिलने एसडीएम कार्यालय पहुंचे।