आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कांउसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। 11 अगस्त से ऑनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया के अनुसार अभी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। 11 अगस्त से बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री, बी फार्मेसी , बीबीए, बीसीए, बीएससी और एमटेक की ऑनलाइन कांउसिलिंग शुरू होगी।
विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर कांउसिलिंग प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। 21 अगस्त को तकनीकी विवि पहले चरण की कांउसिलिंग का परिणाम घोषित करेगा। 22 से 26 अगस्त तक विद्यार्थियों को आबंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। पहले चरण में अगर सीटें खाली रहेंगी तो खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की कांउसिलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।