आवाज ए हिमाचल
29 मई। चिकित्सकों और स्टाफ की कमी और कोरोना ड्यूटी के चलते हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के करीब 199 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर इन दिनों ताले लटके हुए हैं। अकेले ऊना जिले में ही लगभग 38, हमीरपुर में 32, शिमला में 90, कुल्लू में 19, सोलन में 10, लाहौल में 4 और मंडी में एक हेल्थ सब सेंटर स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के चलते बंद पड़े हैं। कोरोना महामारी के बीच छोटी सी बीमारी के लिए भी ग्रामीणों को बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।
ऊना जिला में लगभग 138 हेल्थ सब सेंटर हैं, जिनमें से 38 तो ऐसे हैं, जिनमें न तो मेल हेल्थ वर्कर न फीमेल हेल्थ वर्कर है। इस कारण इन केंद्रों पर ताला लटक गया है। सीएचसी संतोषगढ़ में स्टाफ की कमी के कारण रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं। आपातकाल में लोगों को ऊना व पंजाब के नंगल का रुख करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है।