हिमाचल प्रदेश के 25 राष्‍ट्रीय राजमार्ग के लिए बजट आवंटित करेगा केंद्र

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

02 फरवरी। हिमाचल प्रदेश को आस बंधी है कि आम बजट से हिमाचल की सड़कों की भी तकदीर बदलेगी। हालांकि बजट में अलग से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि देश में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जो बजट घोषित हुआ है, उससे राज्य को भी कुछ हिस्सा मिल सकता है। यहां 69 राष्ट्रीय राजमार्ग को सैद्धांतिक तौर पर तो साढ़े तीन साल पहले स्वीकृति मिली थी, पर इसमें तो अभी तक एक को भी अंतिम स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। इस मसले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी प्रमुखता से उठा चुके हैं।

हाल ही में इस संबंध में दो अद्र्वशासकीय पत्र (डीओ) लिखे गए। इसमें पहले चरण में 25 एनएच को स्वीकृत करने की मांग उठाई गई। प्रदेश सरकार ने 25 मार्गों की प्राथमिकता सूची सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजी गई थी। इनकी कुल लंबाई 2283 किलोमीटर है। जबकि इनके निर्माण पर 25777 करोड़ की लागत आएगी। इन सब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *