आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के तबादलों पर अप्रैल तक रोक लगाने की तैयारी है। मार्च के पहले सप्ताह से अप्रैल के अंत तक विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के चलते ऐसा होगा। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा है। अगले सप्ताह इसको लेकर आदेश जारी हो सकते हैं। अभी मुख्यमंत्री की मंजूरी लेकर रोजाना दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। इन दिनों स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम रिवाइज करवाया जा रहा है। तबादले होने से व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सरकार को तबादलों पर 15 अप्रैल तक रोक लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार तबादलों की प्रक्रिया को जारी रखा जा सकता है। डीओ भी जारी हो सकते हैं। इनके आधार पर तबादले भी हो सकते हैं, लेकिन शिक्षकों को रिलीव करने पर 15 अप्रैल तक रोक लगाने की मांग की है। गौर हो कि गैर बोर्ड कक्षाओं की मार्च में वार्षिक परीक्षाएं हैं। 31 मार्च तक परिणाम घोषित करने हैं और पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू करने का सरकार ने फैसला लिया है। मार्च में दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं हैं। इन परीक्षाओं में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान देते हुए उन्हें वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। अप्रैल में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजे प्रस्ताव में मांग की है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों के तबादलों पर मार्च और नौवीं से बारहवीं कक्षा के शिक्षकों के तबादलों पर अप्रैल तक रोक लगाई जाए।