आवाज ए हिमाचल
26 फरवरी । हिमाचल प्रदेश के सोलन नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी जिला कांग्रेस के बीच टिकटों को लेकर हाथापाई की नौबत आ गई है। गुरुवार को निगम चुनाव की टोह लेने सोलन आए पर्यवेक्षकों के सामने ही कुछ कांग्रेस नेता भिड़ पड़े।सूत्र बताते हैं कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। कांग्रेस के इन पदाधिकारियों को नेताओं ने बमुश्किल छुड़ाया। जानकारी के मुताबिक निगम चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा की प्रेस वार्ता से ठीक पहले आयोजित बैठक में एक पूर्व जिलाध्यक्ष व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष में किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हुई, जो धक्कामुक्की में बदल गई।
लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में इस घटना के बाद काफी देर तक माहौल गर्म रहा। इस दौरान राजेंद्र राणा, पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन, मोहन लाल बरागटा, केवल सिंह पठानिया समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हो सका।हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की, लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी उभरकर सामने आई है। उधर, जिला कांग्रेस के महामंत्री शिव दत्त ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी।