आवाज ए हिमाचल
16 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 550 के करीब प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को पदोन्नत कर लेक्चरर न्यू बनाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग से कुछ क्लेरिफिकेशन मांगी हैं। एसीआर से लेकर अन्य तरह की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने को कहा गया है। इसी माह पदोन्नतियों की सूची जारी करने की तैयारी है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए। काफी समय से शिक्षक पद्दोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। एक साथ इतने ज्यादा शिक्षकों के पदोन्नत होने से प्रारंभिक शिक्षा विभाग में खाली पदों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। हालांकि टीजीटी की भर्तियां आयोग और बैचवाइज आधार पर शुरू हो चुकी हैं।