आवाज ए हिमाचल
03 जून। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संस्थान का दौरान किया। उनके साथ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी, एसपी सोलन अजय यादव, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, एसडीएम कसौली डा. संजीव धीमान, सीआरआई कसौली के डायरेक्टर अजय तलहान भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने इस दौरे के दौरान सीआरआई के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही राज्यपाल को बताया गया कि संस्थान में बनाए गए कोविड-19 एंटी सीरम को आईसीएमआर पूने टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, जोकि पहले चरण में पास हो गया है व दूसरे चरण की टेस्टिंग चली हुई है।