आवाज़ ए हिमाचल
04 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक के रत्ती में खेलो इंडिया योजना में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण होगा। इसमें आधुनिक सिंथेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम बनेगा। खिलाड़ियों के रहने की सुविधा भी होगी। तमाम सुविधाओं से खिलाड़ियों के हौसलों को उड़ान मिलेगी। इसके लिए 84 बीघा सरकारी भूमि का चयन भी हो चका है। प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू कर दी है। अगर प्रशासन सफल रहा तो खिलाड़ियों का आधुनिक जरूरत के हिसाब से खेलों का वातावरण मिल सकेगा और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह प्रोजेक्ट प्रारंभिक स्टेज पर है। पड्डल मैदान का विकल्प भी तैयार हो सकेगा।
400 मीटर का अंतरराष्ट्रीय दर्जे का रेसिंग ट्रैक बनाने की योजना है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आए, इसके लिए ट्रैक के निर्माण में रबड़ के दानों ओर केमिकल के एक विशेष सोल्यूशन का प्रयोग होगा। इसमें आठ अलग-अलग लाइन बनाई जाएंगी। इस रेसिंग ट्रैक पर करीब पचास से अधिक खिलाड़ी हर रोज प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं बैडमिंटन, जिम, टीटी और वॉलीबाल आदी के भी कोर्ट बनाए जाने की योजना है।