आवाज़ ए हिमाचल
07 मई। बर्फ से लदे रोहतांग दर्रे के इस ओर बसे हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पिछले 131 दिनों में एक भी जिले के बाशिंदे की मौत नहीं हुई है। जहां प्रदेश समेत देश में कोरोना से मौतों और मामलों को रोज़ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वहीं लाहौल जिले में 26 दिसंबर 2020 से पहले कोरोना से अब तक मात्र 12 लोगों की मौत हुई है।
13वीं मौत 16 अप्रैल को जिला कांगड़ा के निवासी की मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई जो कुछ दिन पहले ही लाहौल आया था। कोरोना महामारी को मात देने में जनजातीय जिला प्रदेशभर में सबसे आगे चल रहा है। इसका कारण जिले के लोगों की जागरूकता और सख्ती से नियमों का पालन करना है। जिला में स्वास्थ्य विभाग ने 23916 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए हैं। जिनमें 2036 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 1724 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।