आवाज ए हिमाचल
29 मई। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी विश्वविद्यालय समुदाय से योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह विश्वविद्यालय में एक घंटे के योग सत्र में भाग लेने के बाद उन्हाेंने कहा कि याेग करना, शरीर, मन और आत्मा की भलाई के लिए अद्भुत क्रिया है। प्रचलित महामारी में याेग का महत्व कई गुना बढ़ गया है।
क्योंकि सांस लेने के व्यायाम फेफड़ों को मजबूत करने के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं।उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन सभी कर्मचारियों के अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की कामना की। ताकि वे हितधारकों किसानों और छात्रों की उत्साह से सेवा कर सकें। उन्होंने योग शिक्षक स्नेह को सत्र आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। याेग शिविर में स्टाफ के सदस्यों सहित विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया।