भाग तीन के सत्येन्द्र शास्त्री बने अध्यक्ष
आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। हिमाचल पेंशनर वेलफेयर एसोसएशन ब्लॉक रैत की बैठक सोमवार को खंड अध्यक्ष राधे श्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि खंड रैत को तीन हिस्सों में बांट दिया जाए, क्योंकि पेंशनर की संख्या मौजूदा समय में एक हजार से ऊपर हो चुकी है, इसलिए भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रैत खंड को तीन हिस्सों में बांट दिया गया। जिसमें खंड रैत भाग दो के अध्यक्ष सेठ राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम आदर्श शर्मा, महासचिव चंडीदत्त शर्मा, अतिरिक्त सचिव राधेकृष्ण, सलाहकार जगदीश गुप्ता व मूलराज, उपाध्यक्ष ताराचंद, करनैल चौहान और भुवनेश शर्मा, वहीं कोषाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, संगठन सचिव देवराज मन्हास, नीना वर्मा व विजय पठानिया को चुना गया।
दूसरी ओर भाग तीन चंगर क्षेत्र के लिए सत्येन्द्र शास्त्री को अध्यक्ष, महिंद्र सिंह को महासचिव तो वहीं बलदेव वर्धन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व किशोर चौधरी को मुख्य सलाहकार चुना गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि 65-70-75 वर्ष पर मिलने वाले 5, 10 व 15 प्रतिशत भत्ते को पिछली सरकार द्वारा नए बेसिक पे सकेल पर दिलवाना प्रदेश संघ की बहुत बड़ी देन है। उसी तरह जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को 50 व 30 प्रतिशत के पे मैट्रिक पर पेंशन की बढ़ोतरी दिलवाना भी संघ की ही देन है। सुरेश ठाकुर ने कहा कि पेंशनर की मांगों बारे नई सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा और शीघ्र ही मुख्य मंत्री से प्रदेश का शिष्टमंडल मिलेगा। उन्होंने 2016 जनवरी के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनर को नए वेतनमान पर पेंशन का भुगतान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संघ ने केंद्र सरकार की तर्ज पर जनवरी 2022 व जुलाई 2022 से नहीं हुए डीए की किश्तों का पेंशनर को देने बारे सरकार से अनुरोध किया।
इस मौके पर बैठक में कल्याण ठाकुर, कुलदीप कटोच, चंडीदत्त, राधेश्याम, नरेंद्र, राजेश राणा, जिला महासचिव सेठराम ने अपने-अपने विचार रखे।