आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । हिमाचल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया था। इस दौरान सभी पेंशनर्ज ने एक सुर में पंजाब सरकार द्वारा जारी छठें वेतन आयोग के समान वेतन नियम लागू करने की मांग की।
अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार पेंशनर्ज की जेसीसी का एक महीने में गठन कर पेंशनर्ज को वार्ता के लिए बुलाए। उन्होंने मांग की कि पेंशनर्ज की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।
तो आने वाले उपचुनावों में पेंशनर्ज अपना रोष प्रकट करेंगे। इस दौरान आने वाले समय में 15 अगस्त से पहले पहले कांगड़ा की जिला कार्यकारिणी के चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया।