हिमाचल: पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे टीजीटी, जेबीटी, सहित अन्य अध्यापकों के पद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीरपुर, 27 जून। प्रदेश में पूर्व सैनिकों के कोटे से टीजीटी, जेबीटी, पीजीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, शास्त्री और पीईटी अध्यापकों समेत फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट और ड्राफ्ट्समैन के पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले प्रशिक्षक स्नातक अध्यापकों में कला, मेडिकल और नॉन मेडिकल तीनों संकायों के अध्यापकों की भर्ती होगी।

पीजीटी में सभी विषयों के अध्यापकों के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल में इन पदों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू दो और चार जुलाई को रखे गए हैं। टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल), जेबीटी, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक और शास्त्री के पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिक विभाग के निदेशालय में दो जुलाई को होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

पीजीटी, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और पीईटी के पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी चार जुलाई को निदेशालय के रोजगार सेल में होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सूबे के पूर्व सैनिक जो इन पदों के लिए पात्र हैं और 31 मई तक प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने कहा कि इन पदों के लिए दो और चार जुलाई को साक्षात्कार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *