हिमाचल पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया कोरोना तथा टीकाकरण के लिए जागरूक

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
               बबलू गोस्वामी, नादौन
04 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम आईआरबी बटालियन वनगढ़ के एकलव्य कला मंच के सौजन्य से कांगू उपतहसील परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। एकलव्य कला मंच के निदेशक व ट्रेनर अरविंद कौशल ने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता वनिक के आदेश व पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा के मार्गदर्शन में एक सप्ताह का विशेष अभियान कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने तथा गर्भवती स्त्रियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हमीरपुर जिला के सभी उपमंडलों में एकलव्य कला मंच की टीम लोगों को जागरूक कर रही है।
कौशल ने कहा कि पूरे भारत मे सिर्फ हिमाचल पुलिस के पास ही ऐसा कला मंच है जो लोगों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, पर्यावरण सुरक्षा, ग्लोबल वार्मिंग सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।इससे पुलिस और जनता का आपस मे बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में भी मदद मिल रही है तथा पुलिस की छवि भी सुधर रही है। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार कांगू महेंदर सिंह, पुलिस विभाग की ओर से मुख्य आरक्षी योगेश कुमार, अशोक, देवराज,सोनू, अतुल, रमन, अंकुश, गौरव, किरण, डॉली, ज्योति, काजल, स्वाति तथा तहसील स्टाफ सहित आस पास के दुकानदार तथा स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *