आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
12 फरवरी।हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त पेंशनर्स कल्याण संगठन की मासिक बैठक काली माता मंदिर परवाणू में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त परस राम ने की।हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त पेंशनर्स कल्याण संगठन ने इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री एवं परिवहन निगम से सेवानिवृत्त दीवान चंद के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों ने दोनों परिवारों के साथ गहरी संवेदना प्रकट की।इस अवसर पर हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त पेंशनर्स कल्याण संगठन के रामशरण,देव राज, परस राम,जानकी राम गुरबचन सिंह, सुशील कुमार,नारायण दास,जगदीश सिंह,ठुणियां राम,बलदेव राज मेहता, जगदीश चंद,योग राज,तुला राम,जीत राम,जिया राम,सुच्चा सिंह,जीत सिंह सहित कई सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रधान देव राज शर्मा ने कहा कि परिवहन पेंशनर्स की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।प्रदेश सरकार एवं सरकार के नुमाइंदे एक साल बीत जाने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है।उन्होने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा दूसरे विभाग के कर्मचारियों को स्केल रिवीजन के जो 50 हजार रूपये दिए है,उसका भुगतान परिवहन विभाग के सेवानिवृत कर्मचारियो को भी किया जाए।उन्होंने मांग की कि सरकार एवं निगम प्रबंधन को पेंशनर्स के देय वितिय लाभ शीघ्र देने के लिए प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान बकाया है, 2016 के बाद सभी प्रकार के वित्तीय लाभ देय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, देव राज शर्मा ने कहा कि हाल ही में पेंशनर्स के हित में आए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों को अति शीघ्रता से लागू किया जाए।