आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर जोन की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष कृपाल पठानिया की अध्यक्षता में मंडलीय कार्यशाला जसूर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी विशेष रुप में उपस्थित रहे । बैठक में परिवहन पैन्शनरो की पैंशन सम्बंधित समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
इस बैठक में पे स्केल के एरियर का 25% का भुगतान, लम्बित मैडिकल बिलों का भुगतान,पैन्शनरो के लम्बित 4 से 20 वर्षों के वेतनवृद्धियो के एरियर का भुगतान तथा 65,70,75 वर्ष आयु पूरी कर चुके पैन्शनरो को क्रमशः 5,10,15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों सभी समस्याओं कोई लेकर सरकार से जल्द हल करने की मांग की गई ।
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि इस बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की है।उन्होंने कहा कि हमारा मंच पिछले काफी सालों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान,एरियर को लेकर सरकार से जल्द भुगतान के लिए मांग करता आ रहा हैं और कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुका है क्योंकि जो हमारे मौलिक अधिकार है उनकी मांग करना हमारा हक है।
उन्होंने बताया कि हमें दो महीनों से हमारी पैंशन समय पर मिल रही है जिसके लिए वो सरकार का धन्यवाद करते हैं और मांग करते हैं कि हमारी पैंशन का स्थाई समाधान किया जाए और इसके साथ ही हमारे जो बकाया भुगतान है उसे भी अतिशीघ्र हमें दिया जाए।उन्होंने कहा कि आज हम सब पैंशनर जिस पड़ाव में गुजर रहे है उसमे अच्छा नहीं लगेगा कि हम सड़कों पर उतरे लेकिन जब हमारे अधिकारों को दरकिनार किया जाएगा तो वो बाध्य हो जाएँगे।इसलिए उनकी मांगों का शीघ्र समाधान किया जाए।