: मंडलीय कार्यशाला जसूर में हुआ बैठक का आयोजन
: पैंशन का स्थाई समाधान और बकाया भुगतान के लिए की मुख्यमंत्री से गुजारिश
: सभी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर की चर्चा
: सरकार व निगम के प्रति जाहिर की नाराजगी
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर के कस्बा जसूर में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच जिला कांगड़ा के नूरपूर जोन की बैठक मंडलीय कार्यशाला जसूर में जिला कांगड़ा के सलाहकार रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक मे सभी कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा सरकार व निगम के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक हमारी ना तो पैंशन की समस्या और ना ही हमारे बकाया भुगतान का हल सरकार ने किया है।उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर मुख्यमंत्री से समय लेकर मुलाकात करेंगे और पैंशन और बकाया भुगतान के बारे में स्थाई हल की चर्चा करेंगे।अगर फिर भी हल नहीं निकला तो हमें मजबूरन सरकार के खिलाफ जाने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिला कांगड़ा के सलाहकार रजनीश शर्मा ने कहा कि परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच हर महीने जोन लेवल मीटिंग करता है जिसमें 5 तारीख को कांगड़ा, 12 को नूरपूर 16 को पालमपुर और 25 को देहरा में होती है।उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत हताश और निराश हैं क्योंकि हम लोगों को समय पर ना तो वेतन मिल रहा है ना पैंशन। जब हिमाचल के मुख्यमंत्री की बागडोर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संभाली थी तो हमने पहले दिन ही उनसे मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमाचल पथ परिवहन की समस्याओं को मैं खुद देखूंगा क्योंकि मैं खुद हिमाचल पथ परिवहन का सदस्य हूं और मेरे माता भी पथ परिवहन की पैंशन लेते हैं। लेकिन उन्होंने छः महीनों का समय दिया था पर अब छः महीने हो चुके हैं पर हमारी समस्याओं का हल नहीं हुआ है।
पैंशन व वेतन समय पर ना मिलने से हम सब को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम पुनः एक बार दोबारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुजारिश करते हैं कि हमारी इस समस्या का जल्द हल करवा दे।