हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर की चर्चा
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपूर। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपूर जोन की बैठक जिलाध्यक्ष चमन पुन्डीर की अध्यक्षता में मण्डल कार्यशाला जसूर में आयोजित की गई ।जिसमें हिमाचल परिवहन निर्देशक सदस्य मनमोहन कटोच (बीओडी) ने मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में हिमाचल परिवहन निर्देशक सदस्य मनमोहन कटोच को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में अमित पठानिया राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव व मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निगम में नियुक्त नये प्रबन्धक निर्देशक रोहिन का कार्यभार संभालने पर स्वागत किया गया व उनसे आशा की गई है कि वह परिवहन पेंशनर की ज्वलंत समस्याओं को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे ।बैठक में वक्ताओं ने मुख्य रुप से छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने के पश्चात पचास हजार एरियर राशी तुरन्त जारी करने, 65-70-75 वर्ष पूरा कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों को क्रमश 5-10-15 प्रतिशत पेंशन बृद्धि जारी की जाए। हिमाचल परिवहन निर्देशक सदस्य मनमोहन कटोच (बीओडी ) ने कहा कि पहली बार बीओडी सदस्य बनने के बाद आज मुझे सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं उनसे मिलने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को अगली बीओडी बैठक में रखेगे और जो इन्होने सुझाव दिए हैं उन पर भी चर्चा करेंगे।
वही जिलाध्यक्ष चमन पुन्डीर ने कहा कि बी.ओ.डी. मीटिंग में बोर्ड सदस्य मनमोहन कटोच को हमने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अवगत करा दिया है और हमें उम्मीद है कि यह इन सारी समस्याओं व मांगों को बीओडी बैठक में रखेगे। हमें इन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इन समस्याओं और मांगों का जल्द हल निकलवाने की कोशिश करेगे।