आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
25 मई। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कल्याण मंच ने पेंशन शीघ्र देने की मांग सरकार से की है । प्रदेश महासचिव वीर सिंह चौहान ने कहा कि आज सेवानिवृत कर्मचारी जिनको अपने मौलिक अधिकार पेंशन जो बुढ़ापे का एक मात्र सहारा है। दो-दो माह बीतने पर भी नहीं मिल रही है ओर इसके लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है ।उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन के साथ निर्णय हुआ था कि जब कार्यरत कर्मचारियों को मासिक वेतन दिया जाए गा तो साथ ही सेवानिवृत
कर्मचारियों को भी पेंशन का भुगतान कर दिया।
जाएगा उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 का वेतन कार्यरत कर्मचारियों को 12मई को जारी कर दिया गया लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों को 25मई बीत जाने पर भी पेंशन जारी नहीं की गई । पेंशनरों को अपना जीवनयापन व इलाज करना मुश्किल हो गया है वीर सिंह ने कहा कि पेंशन सुविधा का बजट में प्रावधान किया जाए। जिससे अन्य पेंशनरों की भांति समय पर पेंशन प्राप्त कर जीवन यापन कर सकें । मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर , प्रदेश महासचिव वीर सिंह , मुख्य सलाहकार मधुसूदन व बरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज लाल ने सरकार व निगम प्रबंधन से आग्रह किया कि अप्रैल 2021 की पेंशन का शीघ्र भुगतान किया जाए ।नहीं तो बिवश हो कर कठोर कदम उठाना पड़ेगा ।