आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल। हिमाचल पथ परिवहन निगम को 359 नए चालक मिले हैं। एक महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद निगम ने इन चालकों को तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं। इन चालकों का पूरा रिकार्ड निगम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। निगम प्रंबधन ने निगम में चालकों की कमी पूरी करने के लिए जनवरी, 2020 में 400 चालक पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू की थी, पर पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने के कारण भर्ती प्रकिया रूक की गई। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के चौथे चरण में भर्ती प्रकिया शुरू की गई। इसके बाद करीब एक साल बाद निगम ने भर्ती प्रकिया पूरी की, जिसमें 359 चालक ही भर्ती हो सके। निगम में कांटेक्ट पर भर्ती हुए चालकों को पे बैंड+ ग्रेड पे 5910+2400=8310 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
विभिन्न यूनिटों में ज्वाइनिंग के साथ नए चालकों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, कैटागिरी सर्टिफिकेट, एचटीवी लाइसेंस, आधारकार्ड कॉपी, ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज जमा करवाने होंगे। निगम को नए चालक मिलने से अधिक तो नहीं लेकिन कुछ प्रतिशत तक विभिन्न यूनिटों में चालकों की कमी पूरी होगी। इससे पहले चालक की कमी होने के कारण जहां चालकों को ओवरटाइम करना पड़ रहा था, वहीं निगम की कई बसें डिपुओं में खड़ी हैं, नए चालकों के मिलने से यह बसें भी रूटों पर चल सकेंगी