आवाज़ ए हिमाचल
25 सितम्बर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण के दौरान 205 नई बसों को खरीदने की घोषणा की थी। जिसके चलते एचआरटीसी के हिस्से में जल्द नई बसें आने वाले है। एचआरटीसी ने बसें खरीदने के लिए टेंडर कर दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एचआरटीसी नई बसों को खरीदेगा । पहले एचआरटीसी 205 बसें खरीदने वाला था परन्तु अब 220 बसों की खरीद करेगा। इनमें 205 डीजल से चलने वाली बसें है और 15 बसें इलेक्ट्रिक बसें हैं।
इन बसों की खरीद के लिए बीते दिनों परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बीओडी की बैठक में मंजूरी दी गई थी। बीओडी की मंजूरी मिलने के बाद अब एचआरटीसी प्रशासन ने 205 बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही एचआरटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल होने वाली हैं। 205 डीजल बसों की खरीद के लिए एचआरटीसी 86 करोड़ रुपए खर्च करेगा।