हिमाचल: पत्नी से कहासुनी के बाद व्यक्ति ने लगाया फंदा, गई जान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नालागढ़/मंडी। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक प्रवासी मजदूर ने पत्नी से कहासुनी के बाद फंदा लगा लिया। यह प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ पीरस्थान स्थित झुग्गी में रहता था। मृतक व्यक्ति की पहचान सोमपाल निवासी गांव मन्नू नगर डाकघर आशिकपुर तहसील बसौसी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में एक व्यक्ति को लाया गया है। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौक़े पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान हैं। पुलिस को प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला मिला।

मृतक के ससुर रामपाल ने पुलिस को बताया कि सोमपाल की पत्नी के साथ कहासुनी हो गई थी। उसने अपने बच्चों को झुग्गी से बाहर निकालकर और पत्नी की चुन्नी से फंदा लगा लिया। घटना के समय पत्नी नहीं थी,लेकिन बच्चों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह नहीं खुला। बच्चों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो सोमपाल फंदे पर झूलता मिला। उसे उतारकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

सुंदरनगर में पड़ोसी ने की मारपीट

मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर में मारपीट का मामला सामने आया है। पड़ोसी व्यक्ति के घर में गंदा पानी फेंक रहा था। इसका विरोध करने पर पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र सिंह निवासी पटेहड डाकघर पूंघ ने कहा कि पड़ोसी राजकुमार घर के बाहर पानी का टैंक खाली करवा रहा था, जिसका गंदा पानी उसकी पत्नी पर भी पड़ा और उसके आंगन में भी आ रहा था। जब उसने राजकुमार को ऐसा करने से मना किया तो वह आग बबूला हो गया और उसका रास्ता रोककर डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *